Ranchi: बहुबाजार स्थित संत पॉल्स हाईस्कूल मैदान में दो दिवसीय आध्यमिक प्रार्थना शनिवार से शुरू हो गई. कार्यक्रम रांची धर्मजिला समिति सीएनआई द्वारा आयोजित की गई है. इसमें नौ पेरिस समेत जीईएल चर्च, संतमरिया महागिरजाघर के फादर एवं विश्वासी शामिल हुए. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत विनती आराधना से शुरू की गई.
अच्छा चरवाहा विषय पर अंतराष्ट्रीय सुसमाचारक प्रचारक डॉ आचार्य विकास मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह एक सच्चा चरवाहा हैं. क्योंकि अच्छा चरवाहा ही अपने झुंड की रक्षा करता है. सभी को शत्रु से बचाता है. सही मार्ग दिखाने के लिए अपने झुंड की अगुवाई करता है. अपनी प्रत्येक भेड़ की व्यक्तिगत रूप से संभालकर रखता है. अपनी भेड़ों के संग रहता है. उनके अकेलेपन और खालीपन को अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दूर करता है. एक सच्चा चरवाहा अपनी भेड़ों के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देता है. इसका सबूत हमें पवित्र बाइबल देती है.
लोगो को संदेश देते हुए कहा कि बाइबल परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं से भरी पड़ी है. उनमें एक प्रतिज्ञा परमेश्वर ने की है कि “मैं तुम्हारा चरवाहा हूं” चरवाहा और भेड़ शब्द दोनों अलंकारिक रूप है. चरवाहा यानी अगुवा जो हमारा प्रभु यीशु मसीह है. भेड़ यानी उसकी आज्ञा मानने वाला मसीही समुदाय. वह अपने लोगों को केवल संसार की वस्तुएं और आशीषों तक सीमित नहीं रखता. प्रभु यीशु मसीह अपने साथ रहने वाले और अपनी आज्ञा का पालन करने वाले लोगों को अनंत जीवन देता है, जो दुनिया में कोई भी नहीं दे सकता.
मौके पर सभापति रेव्ह सिकंदर नाग, सचिव रेव्ह एस डेविड, कोषाध्यक्ष जुनूल नाग, संयोजक आईजक रक्षित, मार्शल कुजूर, आशीष समद, मनोज मोरसा, रेव्ह विकला बाखला, सैमसन आरोहण, अतानु चौधरी, निकोदिम मरांडी, प्रदीप टूटी, समीर केरकेट्टा, फिलिप पोड़, नेलन टोपनो, मनोनीत सोके, रेव्ह ग्लोरिया डहंगा समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – लंदन हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, संजय भंडारी को तिहाड़ जेल में खतरा, ब्रिटेन नहीं करेगा भारत को प्रत्यर्पित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3