Latehar: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह पवित्र परिवार पल्ली गोठगांव में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिये. लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म लोक कल्याण एवं परोपकार के लिए हुआ था. उन्होंने हमेशा दूसरों की मदद करने एवं सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. सत्य के मार्ग पर चल कर ही जीवन को सार्थक किया जा सकता है. मौके पर डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के विकार जनरल फादर संजय गिद्ध, पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस टोप्पो, फादर मनोरंजन कच्छप, फादर बलबीर टोप्पो, होली क्रॉस की धर्मबहने, अरुण टोप्पो, प्रभुदास केरकेट्टा व अजय खाखा आदि मौजूद थे.
फादर संजय गिद्ध अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला अवसर भी है. यह वह दिन है जब ईसाई समुदाय प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव मनाता है. लेकिन क्रिसमस का अर्थ केवल ईसाई धर्म तक सीमित नहीं है. यह त्योहार हर मानव जाति के लिए जीवन में सकारात्मकता और मानवता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है. महुआडांड़ के बडे चर्च संत जोसेफ में युवा संघ व महिला संघ सहित कई अन्य संगठनों के द्वारा भी क्रिसमस गैदरिंग किया गया.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया