Search

धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव

Ranchi: रांची की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था मारवाड़ी ब्राह्मण सभा में बुधवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ब्राह्मण सभा रांची में प्रातः 9 बजे सालासर मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कर विधिवत पूजा अर्चना की गई. शोभायात्रा का आयोजन अपराह्न 3 बजे से विशाल शोभायात्रा 501 निशान ध्वज के साथ भजन मंडली, अनुपम झांकी, ढोल नगाड़ा, बैंड बाजा संग नगर भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे. स्वागत शिविरों में स्वागत विभिन्न चौक चौराहों पर स्वागत शिविर लगाए गए थे, जिनमें अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, विप्र फाउंडेशन सहित कई संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया. प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण सांय 7 बजे से प्रथम चरण में आहूत प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें चित्रांकन, फैन्सी ड्रेस, प्रश्नोतरी, भाषण, निबंध, कुर्सी दौड़, कैरम व चेस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. परशुराम जन्मोत्सव का सामूहिक प्रसाद रात्रि 7:30 बजे से परशुराम जन्मोत्सव का सामूहिक प्रसाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशोक पुरोहित, किशनलाल शर्मा, गुलाब शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- ICSE">https://lagatar.in/icse-2025-10th-12th-board-results-released-girls-outperform-boys/">ICSE

2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp