Shambhu Kumar
Chakradharpur : सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा चक्रधरपुर रेल नगरी में धूमधाम के साथ की जा रही है. चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के अलावे आसपास क्षेत्र में पंडाल स्थापित कर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर लोगों ने अपने दुकान, प्रतिष्ठान व घरों में भी वाहनों व इलेक्ट्रिक सामानों को साफ सफाई कर पूजा अर्चना की.
आकर्षक पंडाल का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन, डीआरएम कार्यालय के समीप, रेलवे के इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग लोको शेड, कोचिंग कंट्रोल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन, क्रू एंड गार्ड लॉबी समेत रेलवे के कई विभागों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई. इस मौके पर पूजा समितियां की ओर से आकर्षक पंडाल का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की गई है. बारिश के बावजूद लोग पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना व दर्शन के लिए पहुंचे थे.
मनोहरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, बंदगांव में भी श्रद्धाभाव के साथ हुई पूजा
चक्रधरपुर के अलावे मनोहरपुर, सोनुआ, गोईलकेरा, बंदगांव प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धाभाव के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई. पूजा पंडालों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे. वहीं पूजा समितियां की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी बांटे गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment