Ranchi : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में झारखंड की चार संसदीय सीटों (रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह) पर 25 मई को चुनाव होने हैं. छठे चरण में सबसे ज्यादा 93 प्रत्याशी मैदान में हैं. रांची में सर्वाधिक 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं गिरिडीह में 16 और धनबाद-जमशेदपुर में 25-25 प्रत्याशी में ताल ठोंक रहे हैं. 93 प्रत्याशियों में से ढुल्लू महतो, जयराम महतो और देवेंद्र महतो के खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जानें किस प्रत्याशी के खिलाफ कितने आपराधिक मामले हैं दर्ज :
JBKS के प्रत्याशी जयराम महतो : आईपीसी की धारा 506, 307, 332, 333, 324, 225, 295, 153, 379, 435, 393, 384, 325, 431, 189, 34, 290, 338, 448, 114, 186, 224, 337, 385, 283, 143, 427, 342, 341, 353, 147 के तहत 13 मामले दर्ज हैं.
बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो : आईपीसी की धारा 506, 307, 387, 324, 332, 379, 395, 386, 384, 326, 225, 171, 354, 147, 148, 149, 341, 504, 120, 323, 427, 353, 385, 188, 337, 34, 160, 342 के तहत कुल 22 मामले दर्ज हैं.
JBKS के प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो : आईपीसी की धारा 332, 506, 307, 431, 359, 225, 149, 353, 147, 188, 148, 186, 341, 323, 504, 143, 427, 269, 270, 342, 34, 290, 447, 282, 114, 224, 144 के तहत कुल 11 मामले दर्ज हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश रवानी : आईपीसी की धारा 307, 506, 332, 333, 393, 452, 379, 147, 148, 149, 341, 323, 353, 427, 342, 120, 480, 337, 504 के तहत तीन मामले दर्ज हैं.
लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मनोज गुप्ता : आईपीसी की धारा 147, 323, 341, 427, 435, 504, 120, 448, 34 के तहत तीन मामले दर्ज है.
बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ : आईपीसी की धारा 147, 148, 341, 323, 353, 332, 427, 188, 269, 270, 109 के तहत कुल दो मामले दर्ज हैं.
आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी : आईपीसी की धारा 447, 149, 341, 323, 332, 353, 447, 188, 34 के तहत दो मामले दर्ज है.
जेएमएम प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती : आईपीसी की धारा 383, 431, 379, 384, 353, 147, 149, 341 के तहत दो मामले दर्ज है.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रत्याशी धर्वेंद्र तिवारी : आईपीसी की धारा 125 के तहत एक मामला दर्ज
है.
बीजेपी प्रत्याशी विधुत वरण महतो : आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 290 के तहत एक मामला दर्ज है.
[wpse_comments_template]