Medininagar: उंटारी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सीड़हा गांव स्थित एक मुर्गी फार्म में आग लग गई. इस घटना में मुर्गी फार्म में करीब ग्यारह सौ मुर्गे जलकर खाक हो गए. पीड़ित अनिल सिंह ने बताया कि सभी मुर्गे 500 ग्राम से ऊपर के हो गए थे. उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम मुर्गी फार्म में खाना देकर घर चले गए. घर जाने के एक घंटे बाद पता चला कि मुर्गी फार्म मे आग लग गई है. सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि झोपड़ी में बने मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गये. घटना के बाद उंटारी रोड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जानकारी ली. इसे भी पढ़ें - नीट-यूजी">https://lagatar.in/supreme-courts-stance-harsh-in-neet-ug-exam-controversy-said-even-0-001-percent-negligence-will-have-to-be-dealt-with-completely/">नीट-यूजी
परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा, 0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई, तो उससे भी पूरी तरह निपटना होगा [wpse_comments_template]
पलामू: मुर्गी फार्म में आग लगने से ढाई लाख का नुकसान

Leave a Comment