Hazaribagh: फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना गुरुवार की देर रात को केरेडारी थाना क्षेत्र के कंडाबेर में हुई. जहां फायबर ब्लॉक मां अष्टभुजी ट्रेडर्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आगजनी होने से बेलोरो वाहन, 100 कुर्सी, जेसीबी के बड़े टायर, सरकारी सोलर पम्प सेट मशीन सहित कई सामान जल गए. जिससे लगभग 15 से 20 लाख की अचल संपत्ति का नुकसान हुआ. आग लगने की खबर लोगों को मिलने के बाद आसपास में अफरा-तफरी मच गई. लोग चीख पुकार करने लगे और ग्रामीणों की मदद से तीन घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गई. सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. छानबीन के दौरान एएसआई अनूप कुमार, रविंद्र कुमार सहित थाना के कई जवान मौजूद थे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फैक्ट्री मालिक सह मुखिया दिनेश साव ने थाना में आवेदन दिया है.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply