Search

विरोध के बीच वेजिटेबल मार्केट के 220 दुकानों का लॉटरी से आवंटन

Ranchi: मोरहाबादी के संस्कार बैंक्वेट हॉल में शनिवार को रांची नगर निगम ने लॉटरी से 220 दुकानों का आवंटन कर दिया. इस दौरान जिन दुकानदारों को दुकानें नहीं मिलीं वे विरोध करते रहे. वेजिटेबल मार्केट में 175 सब्जी दुकानदार और 45 फल विक्रेताओं को दुकानें मिली हैं. बता दें कि निगम द्वारा बनाई गई टाउन वेंडिंग कमिटी ने दुकानदारों के दावे और आपत्तियों पर चर्चा करते हुए 220 लाभुकों की लिस्ट तैयार की थी. जिन्हें शनिवार को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गई. [caption id="attachment_255416" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/virodh.jpg"

alt="" width="1600" height="721" /> लॉटरी प्रक्रिया के दौरान विरोध दर्ज कराते जिन्हें दुकानें नहीं मिली[/caption]

विरोध कर रहे दुकानदारों ने क्या कहा

बैंक्वेट हॉल के बाहर दर्जनों दुकानदारों ने जमा होकर लॉटरी का विरोध किया. दुकानदारों का कहना है कि सर्वे में नाम होने के बावजूद निगम ने इन्हें दुकानें आवंटित नही की है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nato-problem-is-name-not-solution-dipankar-bhattacharya/">धनबाद

:  नाटो समस्या का नाम है समाधान का नहीं :  दीपांकर भट्टाचार्य
[caption id="attachment_255419" align="aligncenter" width="721"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/rakesh.jpg"

alt="" width="721" height="1600" /> सब्जी विक्रेता राकेश शॉ[/caption] 2002 से जाकिर हुसैन पार्क के पास सब्जी दुकान लगाने वाले राकेश शॉ ने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा उन्हें दुकान नहीं दिया गया है, जबकि 2016 सर्वे सूची में भी उनका नाम शामिल था. उन्होंने आगे कहा कि उनकी चार बेटियां है जिनका लालन-पालन वह सब्जी दुकान से ही करते हैं. मगर अब दुकान ना मिलने के कारण उनके सामने कठिन स्थिति पैदा हो जाएगी. वहीं नागा बाबा खटाल में सब्जी दुकान लगाने वाली शैलदेवी ने कहा कि मैं पिछले 30 साल से सब्जी दुकान लगा रही हूं मगर मुझे भी वेजिटेबल मार्केट में दुकान नहीं दी गयी. वहीं रांची नगर निगम ने पिछले चार-पांच महीनों से दुकान लगाने वालों दुकानें आवंटित कर दी.

सहायक नगर आयुक्त ने क्या कहा

सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमिटी द्वारा दावे और आपत्तियों पर चर्चा करते हुए 220 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं. जो दुकानदार छूट गए हैं और जिनकी मांग जायज हैं उन्हें दुकान आवंटित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-stone-crusher-and-mines-association-protested-against-illegal-recovery-in-the-name-of-composition-user-fees/">जमशेदपुर:

कंपोजीशिन यूजर्स फीस के नाम पर वसूली का स्टोन क्रशर एंड माइंस एसोसिएशन ने विरोध किया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp