Search

दिल्ली में खिला कमल, रांची में भाजपाईयों ने मनाया जश्न, पटाखे फोड़े, मिठाईयां बांटी, ढोल की थाप पर थिरके सभी

Ranchi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कमल खिलने के बाद राजधानी रांची में भी भाजपाईयों ने जश्न मनाया. पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढ़ोल की थाप पर नेता-कार्यकर्ता जमकर थिरके. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल जी के दुष्प्रचार को सिरे से खारिज कर भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया, दिल्ली की जनता ने आपदा के खिलाफ प्रचंड जनादेश दिया है. जनता ने मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास जताया है. इसे भी पढ़ें -मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/cmd-of-ccl-met-the-chief-minister-invited-to-participate-in-coal-india-marathon/">मुख्यमंत्री

से मिले CCL के CMD, कोल इंडिया मैराथन में शामिल होने का दिया न्योता

मोदी के गारंटी की जीतः डॉ रविंद्र कुमार राय

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/jashn.jpg">

class="aligncenter wp-image-1011325 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/jashn.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने दिल्ली की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज दिल्ली की जनता ने झूठ और फरेब को बेनकाब कर दिया है. विकास विरोधी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों को इस जीत से सबक लेनी चाहिए. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी फरेबी पार्टी आपदा पार्टी को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है. दिल्ली की जनता ने आप पार्टी को केवल चुनाव नहीं हराया बल्कि अरविंद केजरीवाल को चित से उतार दिया है.

असत्य पर सत्य की जीतः कर्मवीर सिंह

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर और पटाखे छोड़कर कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी. कहा कि यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है. झूठे वादों और झूठी राजनीति से जनता को बहुत दिनों तक नहीं बरगलाया जा सकता. प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि दिल्ली के जनादेश ने राष्ट्रवाद और तीव्र विकास की राजनीति को मजबूती प्रदान की है. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार अब जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी. मोदी की गारंटी अब जमीन पर साकार होगी. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पिछले एक दशक से दिल्ली की जनता को केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाए गए. आज जनता झूठे और भ्रष्टाचारी लोगों को सबक सिखाई है.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में आरती कुजूर,प्रदेश मंत्री गणेश मिश्र,सरोज सिंह, शिवपूजन पाठक,अविनेश सिंह,अजय साह ,राफिया नाज,आरती सिंह,सीमा सिंह, राहुल अवस्थी,शशांक राज,पवन साहू, अशोक बड़ाइक,अरुण झा,रमेश सिंह ,समर सिंह,तारिक इमरान,राजू सिंह,संजीव चौधरी,सुनीता सिंह,सुचिता सिंह,माया सिंह सिसोदिया,लक्ष्मी कुमारी,जितेंद्र वर्मा ,जितेंद्र पटेल,पंकज सिन्हा,नीरज सिंह,मनोज दुबे,बलराम सिंह,इंद्रजीत यादव,विशाल साहू,योगेंद्र लाल,सुबोध कांत,अनिल सिंह,चंदन गुप्ता,अमन जायसवाल,सूरज चौरसिया,अरविंद तिवारी,अनिता वर्मा,पायल सोनी,राहुल शाहदेव सहित काफी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -JMM">https://lagatar.in/jmm-congratulated-bjp-on-its-victory-in-delhi-said-need-to-focus-on-women-empowerment/">JMM

ने दिल्ली में BJP की जीत पर दी बधाई, कहा – महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp