Ranchi: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड में कमल खिलने वाला है. पहले चरण के चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर. यह दिखा दिया है. कांग्रेस की गारंटी जिस तरह से फेल हुई, उसी तरह झारखंड में भी कांग्रेस की गारंटी फेल हो गई. झारखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद हुआ है. जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. वे गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें –ED ने बांग्लादेशी घुसपैठ कराने के चार आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
झारखंड में चल रहा जिहाद कल्याण
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच साल में राजद, कांग्रेस और जेएमएम की सरकार से लव जिहाद और लैंड जिहाद मिला है. जनकल्याण की जगह जिहाद कल्याण चल रहा है. आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. जल जंगल और जमीन के नाम पर घोऱ भ्रष्टाचार हुआ है. राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम रही. इस लूट वाली सरकार को जनती खुली छूट नहीं देगी. हेमंत सरकार में पेपर लीक का रिकॉर्ड बना. राज्य सरकार ने खुद माना कि सिर्फ 11400 लोगों को ही नौकरी मिल पाई. महिलाओं को पांच फीसदी भी आरक्षण नहीं मिला. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़ें –मंहगाई के मोर्चे पर बुरी खबर, अक्टूबर में थोक महंगाई दर बढ़ी, ईंधन-बिजली पर महंगाई दर नेगेटिव
Leave a Reply