Jamui : जमुई में एक महिला ने अपने प्रेमी से पति की पिटाई करवा दी. मामला टाउन थाना क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज के समीप की है. पीड़ित जमुई के सोनो निवासी लालमोहन शर्मा का 28 साल का बेटा सोनू कुमार शर्मा है. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित सोनू कुमार शर्मा ने बताया कि 3 महीने पहले उसने सरिता के साथ भागकर शादी की थी. शादी के बाद वह सरिता को लेकर एक किराये के मकान में एकलव्य कॉलेज के पास रहने लगा. सरिता एक निजी क्लीनिक में नर्स का काम करती है. कुछ दिन बाद वह मजदूरी के लिए केरल चला गया. जब भी वह अपनी पत्नी को फोन करता तो उसका मोबाइल घंटों व्यस्त आता था. उसे शक हुआ. शुक्रवार को वह जमुई पहुंचा. यहां आकर उसे पता चला कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से संबंध है. उसने इसका विरोध किया तो पत्नी उसे झगड़ गई. गुस्से में पत्नी ने कहा कि वह अपने प्रेमी मुकेश को बुलाकर उसे मरवा देगी. शुक्रवार रात सोनू जब बाजार से अपने घर जा रहा था. तभी एकलव्य कॉलेज के पास उसकी पत्नी का प्रेमी मुकेश कुमार 20 दबंगों के साथ पहुंचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. गंभीर रूप से जख्मी सोनू को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पीड़ित सोनू ने घटना की जानकारी टाउन थाने को दे दी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : https://lagatar.in/uttarakhand-cm-pushkar-dhami-met-rishabh-pant-said-accident-happened-due-to-pothole/"
aria-label="“उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने ऋषभ पंत से की मुलाकात, कहा-गड्ढे के कारण हुआ एक्सीडेंट” (Edit)">उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने ऋषभ पंत से की मुलाकात, कहा-गड्ढे के कारण हुआ एक्सीडेंट [wpse_comments_template]
प्यार, धोखा और फिर पति की पिटाई, पत्नी ने प्रेमी से कुटवाया

Leave a Comment