Search

गुरु -शिष्या में प्यार, प्रेमी- प्रेमिका पहुंचे थाना

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र में गुरु - शिष्या प्रेम के बंधन में बंध गए, लेकिन एक जाति के नहीं होने से परिजनों ने विवाह को मानने से इं कार कर दिया. प्रेमी के अभिभावक ने तो स्वीकार कर लिया, लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने शादी को मानने से इं कार कर दिया. बाघमारा थाना क्षेत्र के सदरयाडीह की रहने वाली युवती  हरिणा के रहने वाले राहुल चौरसिया से ट्यूशन पढ़ती थी. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और जून 2021 में कोर्ट मैरिज कर लिया था. मैरिज की बात को दोनों ने घरवालों से छिपा कर रखा था. 7 नवंबर को प्रेमिका अपने प्रेमी के कहने पर घर से भाग कर बाघमारा थाना पहुच गई. जहां पहले से प्रेमी अपनी माँ के साथ पहुंचा हुआ था. बाघमारा पुलिस को अपने कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र दिखा कर सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस ने लड़की के परिजनों को इस बात की सूचना दी . प्रेमी- प्रेमिका ने कहा, हम दोनों बालिग हैं  और साथ रहना चाहते हैं . यह भी पढ़ें : ईसीएल">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182036&action=edit">ईसीएल

और गलफरबाड़ी में अवैध खनन स्थलों की भराई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp