Search

फेसबुक पर प्यार का अंजाम, प्रेमिका ने फंदे से लटक कर दी जान

Dhanbad: चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नूतनग्राम की रहने वली एक युवती को फेसबुक पर एक युवक से प्यार हुआ. दोनो ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. लेकिन युवक ने युवती को धोखा दे दिया. इसके कारण युवती ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि फेसबुक के माध्यम से बेनीपुर के रूमा को पुरुलिया के रमेश मंडल से प्यार हुआ था. युवक ने रूमा को अपने प्रेम जाल में फंसा कर घुमाया. शादी करने का वादा भी किया. लेकिन बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया . इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-united-front-one-day-protest-against-privatization/37863/">धनबाद:

निजीकरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा का एकदिवसीय धरना इस संबंध में लड़के की मां से भी बात हुई थी, लेकिन वे तैयार नहीं हुए. मृतका के परिजनों ने बताया की पुत्री की आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने ही कुंडी काटकर शव को फंदे से उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. देखें वीडियो-  

मुखिया के साथ बैठक हुई थी

वहीं इस घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है. मृतका की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतका की मां ने बताया की बेटी और वह युवक दोनों बेहद प्यार करते थे. दोनों तैयार थे. लेकिन युवक अपनी मां के दबाव में मुकर गया. एक माह पूर्व गांव में मुखिया अजय पासवान के साथ बैठक भी किया गया था. इसे भी पढ़ें- JPSC">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-dsssb-apply-this-way/37829/">JPSC

: सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, अब 21 मार्च है अंतिम तारीख

आरोपी पर कार्रवाई की मांग

कहा कि बैठक में लड़के का मामा भी मौजूद था. मां ने यह भी आरोप लगाया की लड़के को पिता के बदले नौकरी मिलने वाली है. इसलिए दहेज के लालच में लड़के की मां ने शादी से इनकार कर दिया. परिजन आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  पोक्सो">https://lagatar.in/case-filed-against-accused-under-pocso-act-search-continues/37864/">पोक्सो

एक्ट के तहत आरोपी पर मामला दर्ज, तलाश जारी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp