Search

छुप छुपकर ट्रेन में करते थे प्यार, ऐसा चढ़ा परवान कि शौचालय में ही भर दी मांग

Patna: बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. जहां चलती ट्रेन के शौचालय में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है. दरअसल एक प्रेमी ने चलती ट्रेन के शौचालय में शादीशुदा महिला की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपना बना लिया. इस घटना की तस्वीरें लगातार">http://Lagatar.in">लगातार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस अनोखी शादी के गवाह बने यात्रियों ने दोनों को बधाई भी दी.   [caption id="attachment_86144" align="aligncenter" width="713"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/मेन-225x300.jpg"

alt="" width="713" height="950" /> ट्रेन के टॉयलेट में महिला की मांग भरता युवक[/caption]

दो महीने पहले ही हुई थी महिला की शादी

भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड में भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव के रहने वाले आशु कुमार ने विवाहित महिला से चलती ट्रेन के शौचालय में अनोखी शादी रचाई. बताया जा रहा है कि दो महीना पहले ही महिला की शादी किरणपुर गांव के रहने वाले एक लड़के के साथ हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा. लड़की के ससुराल वालों को भी इसकी भनक थीं, लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था. इसलिए वे भी विरोध नहीं कर पा रहे थे. [caption id="attachment_86150" align="aligncenter" width="675"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/32f727fc-b28d-4063-a23c-b67f1f80cc49-225x300.jpg"

alt="" width="675" height="900" /> शादी के बाद साथ खड़े नवदंपति[/caption] इसे भी पढ़ें- Badshah">https://lagatar.in/badshah-and-jacquelines-new-song-pani-pani-released-got-15-million-views-in-24-hours/86092/">Badshah

और Jacqueline का नया सॉन्ग पानी-पानी रिलीज, 24 घंटे में मिले 15 मीलियन व्यूज

बहाना बनाकर प्रेमी के साथ फरार हुई महिला

लड़की खरीदारी करने के बहाने घर से निकली और वह प्रेमी आशु के साथ फरार हो गई. घर से फरार होने के बाद दोनों ने ट्रेन पकड़ा और चलती ट्रेन के शौचालय में ही शादी रचा ली. प्रेमी आशु कुमार ने बताया कि गांव के युवती अनु कुमारी से कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने शादी की तैयारी कर ली थी. लेकिन लड़की के परिजन को जब प्रेम प्रसंग दोनों के बीच पता चला तो उन्होंने युवती को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया. [wpse_comments_template] देखें वीडियो

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp