सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस अनोखी शादी के गवाह बने यात्रियों ने दोनों को बधाई भी दी. [caption id="attachment_86144" align="aligncenter" width="713"]
alt="" width="713" height="950" /> ट्रेन के टॉयलेट में महिला की मांग भरता युवक[/caption]
दो महीने पहले ही हुई थी महिला की शादी
भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड में भीरखुर्द पंचायत के उधाडीह गांव के रहने वाले आशु कुमार ने विवाहित महिला से चलती ट्रेन के शौचालय में अनोखी शादी रचाई. बताया जा रहा है कि दो महीना पहले ही महिला की शादी किरणपुर गांव के रहने वाले एक लड़के के साथ हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा. लड़की के ससुराल वालों को भी इसकी भनक थीं, लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था. इसलिए वे भी विरोध नहीं कर पा रहे थे. [caption id="attachment_86150" align="aligncenter" width="675"]alt="" width="675" height="900" /> शादी के बाद साथ खड़े नवदंपति[/caption] इसे भी पढ़ें- Badshah">https://lagatar.in/badshah-and-jacquelines-new-song-pani-pani-released-got-15-million-views-in-24-hours/86092/">Badshah
और Jacqueline का नया सॉन्ग पानी-पानी रिलीज, 24 घंटे में मिले 15 मीलियन व्यूज
Leave a Comment