की एक युवती और निरसा के एक युवक ने. दोनो ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर अपने को बालिग बताते हुए शादी रचा ली. शुक्रवार की शाम दोनों धनबाद के महिला थाना पहुंच कर अपने आप को सरेंडर कर दिया. साथ ही पुलिस">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%B8">पुलिस
से सुरक्षा की गुहार लगायी. इसे भी पढ़ें- भीषण">https://english.lagatar.in/this-time-due-to-severe-heat-water-can-increase-in-ranchi-stay-alert/44764/">भीषण
गर्मी से इस बार बढ़ सकता है रांची में जलसंकट, रहें सतर्क
दोनों बालिग हैं
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बर्नपुर की रहने वाली युवती को झारखंड के धनबाद के निरसा के युवक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने आपसी रजामंदी से घर से भागकर शादी कर ली. उसके बाद धनबाद पहुंच कर महिला थाने में सरेंडर कर दिया. महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने बताया कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं. दोनों ने आपस में प्रेम विवाह किया है. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://english.lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंकऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट देखें वीडियो-
पुलिस परिजनों को समझाने में लगी
कहा कि दोनों एक साथ रहना चाहते हैं. कानून भी उन्हें एक साथ रहने की मान्यता देता है. लेकिन युवक और युवती के परिजन दोनों की शादी से खुश नहीं हैं. फिलहाल प्रेमी जोड़े को प्रशासन द्वारा सुरक्षा दी जा रही है. साथ ही पुलिस अपने स्तर से दोनों के परिजनों को समझाने का प्रयास भी कर रही है. इसे भी पढ़ें- युवाओं">https://english.lagatar.in/youth-accused-ngo-of-cheating-money-main-accused-arrested/44818/">युवाओंने NGO पर लगाया रुपये ठगने का आरोप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार https://english.lagatar.in/newlyweds-death-dowry-murder-charge-fir-lodged/44762/
https://urdu.english.lagatar.in/goons-attacked-farmer-leader-rakesh-tikats-car-video-surfaced/10866/
https://english.lagatar.in/fourth-wave-of-corona-in-delhi-3583-cases-found-in-24-hours-kejriwal-said-will-not-impose-lockdown/44792/

Leave a Comment