का मामला है, जहां ग्रामीणों ने शनिवार को घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े का विवाह करा दिया. प्रेमिका चंद्रपुरा के रटारी गांव की आरती कुमारी और प्रेमी नवाडीह के टैहरवासीरी गांव का धनेश्वर कुमार है. पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम था. लेकिन घरवाले खिलाफ थे. इसे भी पढ़ें- बंगाल">https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/">बंगाल
में पीएम मोदी ने कहा, भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आऊंगा
मंदिर में हुई शादी
उन्होंने भागकर शादी करने का फैसला किया. गुरुवार की शाम को प्रेमी ने प्रेमिका को चंद्रपुरा में एक रिश्तेदार के घर पर रखा. शुक्रवार की सुबह बिना कुछ बताए प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए निकल पड़ा. लेकिन उसी गांव के एक युवक ने दोनों के देख लिया. इसकी खबर घरवालों को दी. दोनों के परिजनों के आने पर पिलपिलो गांव के शिव मंदिर में विधिवत रूप से उनकी शादी करायी गयी. इसे भी पढ़ें- नीतीश">https://english.lagatar.in/nitish-government-increases-the-minimum-wage-rate-of-workers-applicable-for-6-months/45019/">नीतीशसरकार ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाई, 6 महीने तक लागू देखें वीडियो-
प्रेमिका ग्रेजुएट और प्रेमी नन मैट्रिक
बता दें कि जहां प्रेमिका ग्रेजुएट है, वहीं प्रेमी नन मैट्रिक है. इसके बाद भी वे शादी करने के लिए तैयार थे. जाने के दौरान उनके पास सौ रुपये भी नहीं थे, लेकिन वे अपनी मंजिल के लिए चल पड़े थे. आखिर में दोनों के परिजनों की सहमति से बिना किसी विवाद के विवाह हो गया. इसे भी पढ़ें- ISRO">https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/">ISROमें नौकरी करने का सुनहरा मौका,फटाफट करें अप्लाई https://english.lagatar.in/five-soldiers-martyred-three-naxalites-also-killed-in-an-encounter-with-naxalites-in-chhattisgarh/45036/
https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/
https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/
Leave a Comment