Aurangabad: औरंगाबाद में सलैया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर प्रेमी युगल की लाश मिली. मृतकों की पहचान रीमा और विवेक के रूप में हुई है. दोनों की लाश सलैया रेलवे स्टेशन से कुछ दूर बरवाडीह-डेहरी रेलखंड के दक्षिण रेलवे ट्रैक पर मिली. सूचना मिलने पर नबीनगर के खैरा थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक-युवती ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. इस मामले में मृतका के भाई विक्रांत कुमार और मृतक के पिता सुरेश यादव ने एनटीपीसी खैरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों के परिजनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच लगभग दो साल से अफेयर था. इसी बीच युवती की शादी जपला में हो गई थी. इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी थी. इसे भी पढ़ें- लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ
: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल बताया जाता है कि दोनों अलग जाति के थे. इससे परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. ग्रामीणों ने सुबह दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/strictness-increased-till-30-in-bihar-shop-will-be-closed-for-not-following-kovid-rules/">बिहार
में 30 तक बढ़ी सख्ती, कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान होगी बंद [wpse_comments_template]
औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिली प्रेमी युगल की लाश, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Comment