Search

रेलवे ट्रैक पर मिली प्रेमी युगल की लाश, प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप

Begusarai : बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल की लाश मिली. सुबह रेलवे ट्रैक की तरफ निकले लोगों ने लाखो स्टेशन के समीप एक युवक और युवती की लाश देखी. लोगों ने दोनों की पहचान नुनू बाबू एवं रूपम कुमारी के रूप में की. लाश मिलने के बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि 24 साल का नुनू बाबू 1 वर्ष से रूपम के यहां ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. नुनू की मां और पिता ने बताया कि बीती रात रूपम के परिजन उसके घर आए और आरोप लगाया कि नुनू बाबू उसकी बेटी को लेकर भाग गया है. वह अपने किसी संबंधी के यहां रुका हुआ है. जिसके बाद दोनों की खोजबीन शुरू की गई, मगर दोनों का कहीं कोई पता नहीं चला. शव मिलने के बाद मामले में लड़के के माता-पिता ने लड़की के पिता कारी महतो सहित उसकी मां एवं भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें – सिंगापुर">https://lagatar.in/lalu-prasad-yadav-returned-to-delhi-after-getting-treatment-from-singapore/">सिंगापुर

से इलाज करा कर दिल्ली लौटे लालू प्रसाद यादव
[caption id="attachment_453788" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-55.jpg"

alt="प्रेमी युगल की लाश मिलने के बाद सड़क जाम" width="600" height="400" /> प्रेमी युगल की लाश मिलने के बाद सड़क जाम करते लोग[/caption]

लड़की की मां खुद को बता रही निर्दोष

आरोप पर लड़की की मां खुद को निर्दोष बता रही है. उसका कहना है कि कुछ दिन पहले रूपम कुमारी के किताब से एक पत्र बरामद किया गया था. उसके बाद ही इस प्रेम संबंध की जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने नुनू को अपने यहां काम करने से मना कर दिया था. इस हत्या में उन लोगों का कोई हाथ नहीं है.

प्रेमी युगल की लाश मिलने के बाद सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाखो के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया. दोनों की मौत के जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. विरोध के बाद पुलिस ने लड़की की मां को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें –बिहारः">https://lagatar.in/bihar-4-arrested-with-29-lakh-50-thousand-fake-notes-in-lakhisarai/">बिहारः

लखीसराय में 29.50 लाख जाली नोट के साथ 4 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp