शव को रेलवे लाइन किनारे फेंका था
Bermo: गोमिया पुलिस ने शुक्रवार को कार्तिक मांझी कांड का उद्भेदन किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. जब प्रेमी के लिए प्रेमिका का पति रूकावट बन रहा था तो उसकी हत्या कर रास्ते से हटा दिया. घटना हादसा लगे इसलिए शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया.
गोमिया पुलिस ने कहा कि 14 अप्रैल को सीसीएल स्वांग कोलियरी के कर्मचारी कार्तिक मांझी का शव स्वांग हजारीमोड स्थित बुध बाजार के पास रेलवे पटरी के किनारे मिला था. वहीं कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी खडी थी. मृतक का शव देखने से ही हत्या का संदेह लग रहा था. बताया कि बोकारो पुलिस कप्तान और एसडीपीओ के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गयी था.
कार्तिक को अफेयर की जानकारी थी
पुलिस ने बताया कि कार्तिक मांझी की पत्नी बसंती देवी से रामचंद्र सोनार प्यार करता था. इस बात की जानकारी कार्तिक मांझी को थी. कार्तिक मांझी इसे लेकर रामचंद्र और पत्नी को जेल भेजने की धमकी देता था. इसे लेकर रामचंद्र ने हमेशा के लिए कार्तिक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.
गमछा से गला दबा दिया
उसने कार्तिक को जरंगडीह बुलाया. वहां रामचंद्र के साथ उसका साथी विष्णु सोनार और गौतम स्वर्णकार भी था. सभी ने मिलकर कार्तिक को दामोदर नदी के दोमुंहा के पास शराब पिलाई. नशा होने पर गमछा से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसे रेलवे पटरी पर फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की जांच कर सभी को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.