Search

LPG गैस सिलिंडर 10 रुपये सस्ता हुआ, 1 अप्रैल से प्रभावी होगी नयी दर

New Delhi: घरेलू रसोई गैस 10 रुपये सस्ता हो गया है. रसोई गैस की नयी दर 1 अप्रैल, गुरुवार से प्रभावी हो जायेगी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि आमतौर पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस यानी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है.

पिछले दो महीने में 125 रुपये महंगी हुई थी घरेलू गैस

पिछले दो महीनों फरवरी और मार्च में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 125 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. बीते 4 फरवरी को सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद 15 फरवरी को गैस की दर 50 रुपये बढ़ायी गयी थी. 25 फरवरी को फिर 25 रुपये और 1 मार्च को दोबारा 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी थी. https://lagatar.in/pfizer-and-biontech-claim-their-vaccine-is-100-percent-effective-on-12-15-year-olds/44046/

https://lagatar.in/pfizer-and-biontech-claim-their-vaccine-is-100-percent-effective-on-12-15-year-olds/44046/

https://lagatar.in/health-department-and-administration-are-giving-emphasis-on-testing-to-control-corona/44071/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp