Search

एलपीजी के दाम 25 रुपये बढ़े, 15 दिन में 50 और 9 महीने में 191 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

LagatarDesk :     सितंबर के पहले दिन ही आम आदमी को झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि हुई है. बता दें कि सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण जनता के घर का बजट बिगड़ रहा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ दिल्ली में घरेलू सिलेंडर के दाम 884.5 रुपये हो गया है. कोलकाता में सिलेंडर के दाम 911 रुपये, मुंबई में  884.5 और चेन्नई में  900.5 रुपये हो गया है.

कमर्शियल सिलेंडर भी 75 रुपये हुआ महंगा

बता दें कि आईओसी ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 75 रुपये बढ़ा दिये हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1693 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 1618 रुपये थी. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,772 रुपये, मुंबई में 1,649 और चेन्नई में 1,831 रुपये हो गये हैं.

15 दिन में 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को भी सरकारी तेल कंपनियों ने सिलेंडर के दामों में वृद्धि की थी. नॉन सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ था. इसी तरह 15 दिन में ही नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है.  दूसरी ओर कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दामों में भी 68 रुपये का इजाफा हुआ था. इसी के साथ 15 दिन में ही कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दामों में 143 रुपये का इजाफा हुआ है.

जनवरी से अब तक सिलेंडर 191 रुपये हुआ महंगा

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने के पहली तारीख को सिलेंडर के दाम में बदलाव करते हैं. जनवरी 2021 में रसोई गैस की कीमत 694 रुपये थी. जो अब 884.50 रुपये की हो गयी है. इस तरह  9 महीने में एलपीजी सिलेंडर 190.50 रुपये महंगा हो गया है.

ऐसे चेक करें सिलेंडर के दाम

यदि आपको एलपीजी गैस की कीमत चेक करनी है तो इसके लिए सबसे पहले आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx">https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx">https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx

  पर जाना होगा. कंपनियां हर महीने अपने वेबसाइट पर नये रेट्स जारी करती हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp