Giridih: जिले में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) कार्यालय में छापामारी की. इस दौरान एलआरडीसी ऑफिस में पोस्टेड क्लर्क (लिपिक) मनीष कुमार भारती को रंगेहाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है. एसीबी की टीम ने क्लर्क मनीष कुमार भारती को इलाही मियां (पत्नी झुना खातून) से 10 हजार रुपए कैश लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. क्लर्क म्यूटेशन अपील वाद निबटाने के एवज में घूस मांगा था. वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे. जिसके बाद इलाही मियां ने इस मामले की जानकारी धनबाद एसीबी को दी. टीम ने पूरे मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद एसीबी की टीम शुक्रवार को गिरिडीह जिले के खोरी महुआ स्थित एलआरडीसी कार्यालय पहुंच कर क्लर्क को दस हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ धर पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम
पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी

गिरिडीह में LRDC ऑफिस का क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार
