Lagatar Desk : भारतीय रक्षा क्षेत्र की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) और अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स (GA-ASI) भारत में MALE (मध्यम ऊंचाई और लंबी उड़ान क्षमता वाले) ड्रोन बनायेंगे. इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ है. यह कदम ऐसे समय में आया है, जब भारतीय सशस्त्र बल 87 MALE ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं.
L&T, American General Atomics join hands to build MALE drones in India
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/fsnY6EZKNU#LarsenToubro #GeneralAtomics #MALEDrones pic.twitter.com/3s8OYd4Mbj
इस साझेदारी के तहत, एलएंडटी रक्षा मंत्रालय के 87 MALE RPAS प्रोजेक्ट में मुख्य बोलीदाता (बिडर) होगी. जबकि GA-ASI तकनीकी भागीदार के रूप में सहयोग करेगी.
GA-ASI के MQ-सीरीज ड्रोन पहले ही दुनिया भर में निगरानी और स्ट्राइक मिशनों में इस्तेमाल हो चुके हैं और इनके लाखों उड़ान घंटे अनुभव के साथ युद्ध-सिद्ध होने का दावा है.
एलएंडटी के अध्यक्ष एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा कि यह साझेदारी भारत को आधुनिक ड्रोन का स्वदेशी उत्पादन करने का अवसर देती है और इससे भारतीय रक्षा क्षमताओं में वृद्धि होगी.
GA-ASI के CEO डॉ. विवेक लाल ने कहा कि GA-ASI की तकनीक और L&T की निर्माण विशेषज्ञता मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मजबूत और भरोसेमंद MALE ड्रोन तैयार करेंगे.
यह कदम भारत के आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन और भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को भी मजबूत करेगा. इसे भारतीय सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.
भारतीय वायु सेना की अगुवाई में लगभग 20,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर जल्द ही रक्षा मंत्रालय में उच्च-स्तरीय बैठक होने की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment