Search

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का मुनव्वर राना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार, एफआईआर भी रद्द नहीं होगा

Lucknow :  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शायर मुनव्वर राना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. जानकारी आयी है कि हाईकोर्ट की 2 सदस्यीय खंडपीठ ने एफआईआर रद्द करने की याचिका भी खारिज कर दी है. बता दें कि अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं.

मुनव्वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर दी थी

पिछले दिनों शायर मुनव्वर राना ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर दी थी, जिसके बाद लोग उन पर बरस पड़े थे. उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत हजरतगंज थाने में केस दर्ज हो गया. लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मुनव्वर राना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी.  एससी/एसटी एक्ट के अलावा 153-ए, 501 (1)-बी और 295-ए के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किये जाने की खबर है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-september-3-monsoon-session-assembly-today-bjp-surround-the-government-dabangs-grabbed-land-hazaribagh-the-haunt-sextortion-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|3 सितंबर|मॉनसून सत्र आज से|सरकार को घेरेगी बीजेपी|दबंगों ने हड़पी जमीन|हजारीबाग:सेक्सटॉर्शन का अड्डा|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

  मुनव्वर राना ने दिया था विवादित बयान

मुनव्वर राना ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर बयान दिया था कि तालिबानी उतने ही आतंकी हैं, जितने रामायण लिखने वाले वाल्मीकि हैं. अगर वाल्मीकि रामायण लिखते हैं तो वे देवता हो जाते हैं, उससे पहले वह डाकू थे. कहा थी कि आदमी का किरदार बदलता रहता है. इसे भी पढ़ें :  New">https://lagatar.in/hurricane-ida-wreaks-havoc-in-new-york-41-people-died-in-heavy-rain-and-floods/">New

York में तूफान इडा ने कहर बरपाया, भारी बारिश और बाढ़ से 41 लोगों की मौत की खबर

मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू तालिबानी भी होते हैं

मुनव्वर राना ने हाल ही में कहा था कि यूपी में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है. उन्होंने दावा किया था कि यूपी में भी थोड़े-बहुत तालिबानी हैं. यहां सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि हिंदू तालिबानी भी होते हैं. आतंकवादी क्या मुसलमान ही होते हैं, हिंदू भी होते हैं. जैसे महात्मा गांधी सीधे थे और नाथूराम गोडसे तालिबानी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp