Search

लखनऊः बीजेपी की चुनावी रैली, बोले अमित शाह- योगी ने यूपी को गुंडों से कराया मुक्त

Lucknow: यूपी में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ के दौरे पर हैं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि योगी राज में गुंडों और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगी है. सीएम योगी के प्रयासों से उत्तर प्रदेश गुंडा मुक्त राज्य हुआ है. जबकि पूर्व की सरकार ने गुंडों को शह दे रखा था. इसे भी पढ़ें- चुनावी">https://lagatar.in/election-magic-social-pension-double-500-per-month-to-laborers-yogi-government-is-kind-to-45-percent-voters/">चुनावी

मायाजाल : सामाजिक पेंशन डबल,मजदूरों को 500 हर माह, योगी सरकार 45 फीसदी वोटरों पर मेहरबान

अमित शाह की रैली में उमड़ी भीड़

अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की सभा में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसे देखकर बीजेपी नेताओं में उत्साह भर आया. लखनऊ के रामाबाई अंबेदकर मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. बीजेपी ने इस सभा का नाम ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ दिया. जिसमें अमित शाह ने योगी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के प्रयास से ही प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाया जा सका है. राज्य लगातार">http://lagatar.in">लगातार

प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-a-wave-of-happiness-among-students-as-soon-as-they-get-bench-desk-from-sonu-sood-charity/">पलामू

: सोनू सूद चैरिटी से बेंच-डेस्क मिलते ही छात्रों में खुशी की लहर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp