Search

लखनऊ : होटल में लगी भीषण आग, कमरों में फंसे 8-10 लोगों को निकाला गया, रेस्क्यू जारी

Lucknow : लखनऊ के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल में भीषण आग लग गयी है. आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. जब यह घटना हुई उस समय होटल के कमरे में कई लोग फंसे हुए थे. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची औरआग में काबू पाने में जुट गयी. पढ़ें - अररिया">https://lagatar.in/araria-a-horrific-road-accident-four-people-including-three-year-old-innocent-died/">अररिया

: भीषण सड़क हादसा, तीन साल के मासूम समेत चार लोगों की मौत
इसे भी पढ़ें - रईसों">https://lagatar.in/upset-in-the-list-of-the-rich-gautam-adani-again-slips-to-the-fourth-position-146-5-billion-in-assets/">रईसों

की लिस्ट में उलटफेर, गौतम अडानी फिर चौथे पायदान पर फिसले, 146.5 अरब डॉलर रह गयी संपत्ति

शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका 

जानकारी के मुताबिक आग होटल के तीसरे मंजिल में लगी है. जहां कई लोग फंस गये है. खबर लिखे जाने तक 8-10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है. हजरतगंज इलाके के फायर ऑफिसर रामकुमार रावत ने बताया कि अतबक 8-10 लोगों को निकाल लिया गया है. वहीं चौथे मंजिल में फंसे लोग खुद से बाहर निकले और अपनी जान बचायी. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण होटल में आग लगी है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congresss-attack-mlas-returned-autonomy-of-panchayats/">कांग्रेस

का हल्‍ला बोल, लौटे विधायक, पंचायतों की स्‍वायतता, साइरस का निधन…जरूर पढ़ें अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में…   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp