Lucknow: केंद्रीय विद्यालय लखनऊ में सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम हुआ. इसका आयोजन एनटीपीसी एनआरएचक्यू के उत्तरा लेडीज क्लब ने किया. इसमें छात्राओं के लिए विद्यालय में तीन सैनिटरी डिस्पेंसिंग मशीन और सैनिटरी पैड बांटे. इस कार्यक्रम में उत्तरा महिला क्लब की अध्यक्ष कराबी सेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. बता दें कि उत्तरा लेडीज क्लब ने कराबी सेन के नेतृत्व में पूर्व में बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कई कल्याणकारी कार्य किये हैं. इसे भी पढ़ें– ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-i-nitish-kumar-hemant-soren-will-come-together-in-2024-to-defeat-bjp/">ममता
बनर्जी ने कहा, मैं, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन 2024 में भाजपा को हराने एक साथ आयेंगे केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल सीपीबी वर्मा ने इस अवसर पर आभार व्यक्त किया और क्लब की इस अनूठी पहल की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षक व छात्राएं मौजूद थीं. महिला क्लब समिति के सदस्यों ने प्रत्येक छात्रा को सैनिटरी पैड के पैकेट वितरित किए और स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान उत्तरा महिला क्लब की वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीता कुमार सहित समिति की अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-insists-on-talks-on-russia-ukraine-war-in-the-presence-of-putin-at-the-economic-forum/">पीएम
मोदी ने इकोनॉमिक फोरम में पुतिन की मौजूदगी में रूस-यूक्रेन जंग को लेकर बातचीत पर जोर दिया [wpse_comments_template]
लखनऊ: NTPC लेडीज क्लब ने बांटे सैनिटरी डिस्पेंसिंग मशीन

Leave a Comment