Search

लखनऊ : होली के लिए जुमे की नमाज का बदला वक्त, लोगों से की गई अपील

Lucknow : यूपी के लखनऊ में शांति व्यवस्था बहार रखने के लिए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है. बता दें कि इस साल होली और शबे-बरात एक दिन ही मनाया जायेगा. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मस्जिदों में 12:30 बजे होने वाली नमाज अब 1:30 पढ़ी जाएगी. इसके साथ ही लोगों को अपने घर के पास वाले मस्जिद में ही नमाज पढ़ने की अपील की गई है. यह फैसला होली को देखते हुए किया गया है. इसे भी पढ़ें - यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraine-war-russia-bombs-drama-theater-fears-of-killing-a-large-number-of-women-and-children/">यूक्रेन

वॉर : रूस ने ड्रामा थिएटर पर बम बरसाये, भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों के मारे जाने की आशंका

होली के जश्न के बाद ही नमाज की अपील

ऐशबाग ईदगाह इमाम खालिद रशीद फरंगी महली ने होली के जश्न के बाद ही नमाज की अपील की है. फिरंगी महली ने कहा कि जुमा, शबे बरात और होली एक ही दिन होना इत्तेफाक की बात है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में जिक्र किया गया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ईदगाह में आकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की और इत्मीनान दिलाया कि तीनों अवसरों पर उचित शांति व्यवस्था बनायी जाएगी और कोई अनहोनी नहीं होने दी जाएगी. फरंगी महली ने कहा था कि यह तीनों अवसर मुसलमानों और हिन्दुओं के लिए एहतिराम और खुशी के होते हैं. इसे भी पढ़ें - पोलैंड">https://lagatar.in/polands-karolina-bilawska-became-miss-world-2021-mansa-varanasi-represented-india/">पोलैंड

की करोलिना बिलावस्का बनीं मिस वर्ल्ड 2021, मनसा वाराणसी ने भारत को किया रिप्रेजेंट

लोगों से की गई अपील

1. 18 मार्च को जुमा, शबे बरात और होली पर देश की गंगा जमुनी तहजीब के साथ एक दूसरे के धार्मिक जज्बात का ख्याल रखें. 2. मुसलमान अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें. 3. जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12:30 से एक बजे के बीच में होती हैं वहां 30 मिनट आगे बढ़ा दें. 4. शबे बरात में मुसलमान अपने मरहूम रिश्तेदारों के ईसाले सवाब के लिए कब्रिस्तान जाते हैं. वह शाम पांच बजे के बाद ही जायें. 5. जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp