Search

लखनऊ : संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल

Lucknow : केंद्र सरकार के द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भी किसान आंदोलनरत है. जिसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा आज किसान महापंचायत आयोजित कर रही है. जिसमें कई किसान शामिल होंगे. यह महापंचायत लखनऊ के इकोगार्डंन बंगला बाजार में आयोजित की गई है. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, बलबीर सिंह राजेवाल, जोगिंदर सिंह उगराहां सहित कई किसान नेता शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/good-start-to-the-stock-market-sensex-up-74-points-bharti-airtel-5-percent-stronger/">शेयर

बाजार की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 74 अंकों की तेजी, भारती एयरटेल 5 फीसदी मजबूत

किसानों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1462291355137306626

जिसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने  किसानों से महापंचायत में शामिल होने की अपील की है. उन्होने ट्वीटर में ट्वीट कर रहा कि `चलो लखनऊ-चलो लखनऊ`, और कहा कि ‘‘सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली और बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है. कृषि एवं किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा.’’ इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-villagers-attacked-police-rescued-three-accused-and-took-away/">साहिबगंज

: ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, तीन आरोपियों को छुड़ाकर ले गये

किसानों का संसद तक निर्धारित मार्च तय कार्यक्रम के अनुरूप होगा 

साथ ही टिकैत ने कहा कि महापंचायत का सबसे बड़ा मुद्दा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग है. इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दे हैं. टिकैत ने कहा कि 27 नवंबर को एक और बैठक होगी. और 29 नवंबर को किसानों का संसद तक निर्धारित मार्च तय कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा. इसे भी पढ़ें -Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-twist-will-come-in-the-show-this-week-6-contestants-may-be-homeless/">Bigg

Boss 15 : शो में आयेगा ट्विस्ट, इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बेघर [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp