Lucknow: उत्तरा महिला क्लब ने लखनऊ के गायत्री पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया. एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के इस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब बच्चों के बीच दिवाली पैकेट का वितरण किया गया. इसमें क्लब ने लगभग 70 जरूरतमंदों और गरीब बच्चों को ड्राइंग स्टेशनरी, दिवाली भोजन के पैकेट और मोमबत्तियां दीं. इस दौरान उत्तरा महिला क्लब की अध्यक्ष नीलम सक्सेना और उपाध्यक्ष संजीता मौजूद थीं. वितरण के दौरान समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इस कल्याणकारी कार्य की सभी ने सराहना की. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/anti-national-activities-have-reduced-in-the-country-during-the-tenure-of-pm-narendra-modi-amit-shah/">पीएम
नरेंद्र मोदी के आठ वर्षों के कार्यकाल में देश में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां कम हुईं : अमित शाह [wpse_comments_template]
लखनऊ: उत्तरा महिला क्लब ने बच्चों के बीच बांटे दिवाली पैकेट

Leave a Comment