इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/bermo-woman-injured-in-elephant-attack-admitted-to-hospital/">बेरमोयह दृश्य मेरे हृदय में कांटे की तरह चुभता है।#जयश्रीकृष्ण_जन्मभूमि">https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%A3_%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%AD%E0%A5%82%E0%A4%AE%E0%A4%BF?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#जयश्रीकृष्ण_जन्मभूमि
">https://t.co/Z43TEDwmNU">pic.twitter.com/Z43TEDwmNU
pic.twitter.com/Z43TEDwmNU
— हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) (@harnathsinghmp) August">https://twitter.com/harnathsinghmp/status/1432160429954920454?ref_src=twsrc%5Etfw">August
30, 2021
: हाथी के हमले से महिला घायल, रामगढ़ अस्पताल में कराया गया भर्ती
मथुरा के जिला जज की कोर्ट में याचिका दायर की गई है
बीजेपी की राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मथुरा का कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और इससे सटी हुई मस्जिद तथा हजारों लोगों की भीड़ की तस्वीर शेयर की है. बता दें कि कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाने हक को लेकर मथुरा के जिला जज की कोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें 6 सितंबर को सुनवाई होनी है. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-the-hobby-of-branded-clothes-made-the-son-of-former-mla-chain-snatcher-police-arrested/">पटना: ब्रांडेड कपड़े के शौक ने पूर्व विधायक के बेटे को बनाया चेन स्नेचर, पुलिस ने किया गिफ्तार
मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की भी अपील की है
इसे पहले हरनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि अयोध्या, मथुरा और काशी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाया जाये. बताया जा रहा है कि सांसद हरनाथ सिंह यादव ने दो दिन पहले पीएम मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने कहा है कि देश के विभाजन की विभिषिका को स्मृति दिवस के तौर पर स्कूल के सिलेबस में शामिल किया जाये. इसे भी पढ़ें -शर्लिन">https://lagatar.in/sherlyn-targets-shilpa-shetty-says-accept-the-mistake-sister/">शर्लिनने शिल्पा शेट्टी पर कसा तंज , कहा- गलती मान लो दीदी [wpse_comments_template]
Leave a Comment