Search

अमन साहू गैंग का लकी काठमांडू में बैठकर गिरोह कर रहा था मजबूत, डॉन दीपक मनागे का संरक्षण था प्राप्त

Ranchi : कुछ दिन पूर्व झारखंड एटीएस द्वारा अमन साहू गैंग के जगत साहू उर्फ लकी साहू को गिरफ्तार किया गया था. लकी साहू काठमांडू में बैठ कर गैंग ऑपरेट करने के साथ-साथ नेपाल में फैले अमन के कारोबार का संचालन कर रहा था. लकी साहू पलामू जेल में बंद डॉन अमन साहू के करीबी लोगों में जाना जाता है और फिलहाल रांची जेल में बंद है. इसे भी पढ़ें -कर्मचारी">https://lagatar.in/management-not-responsible-for-accident-if-employees-do-not-use-safety-equipment-jharkhand-high-court/">कर्मचारी

सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करते तो दुर्घटना के लिए प्रबंधन जिम्मेदार नहीं: झारखंड हाईकोर्ट

नेपाल के डॉन दीपक मनागे की छत्रछाया में काठमांडू में बैठा था लकी साहू

राजीव गुरुंग को उनके उपनाम दीपक मनागे के नाम से जाना जाता है. दीपक काठमांडू के बड़े गैंगस्टर है और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी से विधायक रहते हुए नेपाल के गंडकी प्रांत के खेल मंत्री रह चुके हैं. दीपक नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड के काफी करीबी माने जाते हैं. उसी लकी साहू को नेपाल में दीपक का संरक्षण मिला हुआ था.

नेपाल में गहरी है गैंगस्टर अमन साहू की जड़ें

झारखंड पुलिस के द्वारा पहले भी अमन साहू गैंग के कई शूटरों की गिरफ़्तारी की गयी है और जांच के क्रम में नेपाल कनेक्शन सामने आया था. पुलिसिया जांच में यह सामने आ चुका है कि जेल में बंद अमन का नेपाल के कई बड़े गैंगस्टर, हवाला कारोबारियों और राजनेताओं से संबंध है. जांच में यह भी सामने आया है कि अमन ने रंगदारी में वसूले गए पैसे का बड़ा निवेश काठमांडू के कई होटेलों और रियल एस्टेट कारोबार में किया है. अमन साहू ने करीब 200 करोड़ रुपये नेपाल के रॉयल इंपावर बुटिक होटल, होटल डायनेस्टिक और टिप टॉप होटल काठमांडू में निवेश किया है. यह पैसा व्यवसायी, कोयला कारोबारी, ठेकेदार सहित अन्य लोगों से रंगदारी के तौर पर वसूला गया है. इसे भी पढ़ें -एयर">https://lagatar.in/70-international-and-domestic-flights-of-air-india-cancelled-the-reasons-are-surprising/">एयर

इंडिया की 70 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें कैंसिल, कारण हैरान करने वाले हैं…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp