Search

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट : जांच एजेंसियों को मिला हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव, शव के उड़े थे चिथड़े, मिला सिर्फ टैटू

Punjab :   गुरुवार के लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल के टॉयलेट में जोरदार धमाका हुआ था. धमाके में दो लोगों की जान चली गयी थी. जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे. मामले की जांच कर रही एजेंसियों को मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है. जिस युवक पर ब्लास्ट करने की आशंका जतायी जा रही है. उसके शव के चिथड़े उड़ गये है. पहचान के नाम पर सिर्फ टैटू मिला है. इसे भी पढ़ें-  नये">https://lagatar.in/do-these-7-important-tasks-before-the-new-year-otherwise-you-will-be-worried/">नये

साल से पहले निपटा लें ये 7 जरूरी काम, वरना होंगे परेशान

मौके पर मिले बम की जांच की जा रही है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड टीम को अबतक के जांच से पता चला है कि धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया है. हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव आमतौर पर PETN या RDX होता है. हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव PETN है या RDX. मौके पर मिले बम की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इसे भी पढ़ें- पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-stationed-at-dagra-picket-dies-in-suspicious-condition-police-engaged-in-investigation/">पलामू

: डगरा पिकेट पर तैनात दरोगा की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

शव के हाथ में एक धार्मिक चिन्ह का टैटू मिला है

बता दें कि गुरुवार को लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिस शख्स की मौत हुई है, उसी ने बम धमाका किया होगा. धमाके के बाद NSG की टीम को टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है. शव को टॉयलेट से निकाल लिया गया है. शव की पहचान के नाम पर हाथ पर एक धार्मिक चिन्ह का एक टैटू मिला है. कुछ मोबाइल के टुकड़े भी मिले हैं, जिसे फॉरेंसिंक लैब भेजा गया है. NSG और पंजाब पुलिस मानकर चल रही है कि इस धमाके में जो व्यक्ति मारा गया है, वही इसके पीछे हो सकता है. अंदेशा है कि युवक जब टॉयलेट में बम को असेंबल करने की कोशिश कर रहा होगा, तभी ये धमाका हो गया. इसे भी पढ़ें- फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक

अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp