Search

साहिबगंज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर लगा लगेज स्कैनर

Sahibganj: साहिबगंज स्टेशन में लगेज स्कैनर लग गया है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर लगेज स्कैनर लगाया गया है. स्टेशन परिसर में प्रवेश के दौरान यात्रियों के सामानों की जांच के लिए लगेज स्कैनर मशीन लगाए जाने के बाद अब स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म में सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. रेलवे ने इसके लिए सर्वे कराया है. इसे भी पढ़ें-   मोरहाबादी">https://lagatar.in/after-reaching-morhabadi-the-deputy-municipal-commissioner-ended-the-strike-of-the-agitating-footpath-shopkeepers/">मोरहाबादी

पहुंचकर उप नगर आयुक्त ने आंदोलन कर रहे फुटपाथ दुकानदारों का धरना खत्म कराया      

स्टेशन परिसर की चहारदीवारी का काम शुरू

साहिबगंज रेलवे स्टेशन की टूटी चहारदीवारी को दुरूस्त करने का काम चल रहा है. स्टेशन की चहारदीवारी को इस तरह से घेराबंदी की जा रही है कि चाहकर भी कोई व्यक्ति आरपीएफ या रेल पुलिस की आंखों में झूल झोंक कर बाहर निकल नहीं पाए. इसे भी पढ़ें-   भाजपा">https://lagatar.in/modi-said-to-bjp-workers-said-we-will-modernize-the-country-discussed-about-farmers-women-poor-vote-bank-politics-middle-class-economy/">भाजपा

कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp