Search

लुपिन की 14th रेफरेंस लैबोरेटरी शुरू, नई तकनीक से डायग्नोस्टिक्स की सुविधा

Ranchi: विश्व की अग्रणी फार्मा कंपनियों में से एक लुपिन लिमिटेड ने बताया कि लुपिन डायग्नोस्टिक्स ने रांची में अपनी पहली रेफरेंस लैबोरेटरी की शुरुआत की है. रांची में नई रेफरेंस लैबोरेटरी, साइटोजेनेटिक्स, फ्लो साइटोमेट्री, हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सीरोलॉजी, हेमेटोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और रूटीन बायोकेमिस्ट्री के क्षेत्र में व्यापक तौर पर नियमित और विशेष परीक्षणों का संचालन करने के लिए तैयार है. इसे पढ़ें-वित्तमंत्री">https://lagatar.in/finance-minister-clarification-why-gst-on-rice-dahi-lassi-this-gst-councils-decision-opposition-governments-also-agreed/">वित्तमंत्री

ने दी सफाई, दाल-चावल-दही-लस्सी पर GST क्यों ? यह जीएसटी काउंसिल का फैसला, विपक्षी सरकारों की भी सहमति

डायग्नोस्टिक सेवा का विस्तार कर हो रही है खुशी: रवींद्र

लुपिन डायग्नोस्टिक्स के पास नवीनतम तकनीक उपलब्ध हैं. जिनसे डॉक्टर रोगियों का सटीक निदान कर पाएंगे. झारखंड के लोग अब 10 स्थानों पर निवारक हेल्थ चेकअप, होम कलेक्शन और परीक्षण केंद्रों का लाभ उठा सकते हैं. लुपिन डायग्नोस्टिक्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड रवींद्र कुमार ने कहा कि हम अपनी डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार करने को लेकर रोमांचित हैं. इन सेवाओं के तहत झारखंड में व्यापक परीक्षण और क्यूरेटेड हेल्थ चेकअप पैकेज उपलब्ध हैं. रांची में हमारी रेफरेंस लैबोरेटरी उच्च मानकों वाली निदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह रोगी के स्वास्थ्य का सटीक पता लगाने, सुरक्षित हस्तक्षेप करने और समग्र रूप से रोगी की सेहत में सुधार लाने के लिए डॉक्टरों को सक्षम बनाएगी. इसे भी पढ़ें-BIG">https://lagatar.in/big-breaking-jamshedpur-young-man-of-bagbera-shot-in-sarjamda-of-parsudih/">BIG

BREAKING- जमशेदपुर: परसुडीह के सरजामदा में बागबेड़ा के युवक को गोली मारी

लुपिन डायग्नोस्टिक्स का 100 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर

पूर्वी भारत में व्यापक रूप से सेवा प्रदान करने के लिए, लुपिन डायग्नोस्टिक्स ने असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में प्रोसेसिंग लैबोरेटरी की स्थापना के बाद रांची में एक रेफरेंस लैबोरेटरी स्थापित की है. वर्तमान में  लुपिन डायग्नोस्टिक्स के 100 से अधिक लुपिमित्र (लुपिन के फ्रैंचाइज़ी कलेक्शन सेंटर) हैं. जो पहले से ही पूर्वी भारत में अपने परिचालन के लिए नामांकित हैं.

क्या है लुपिन

लुपिन इनोवेशन-केंद्रित अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी है. जिसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी ब्रांडेड और जेनेरिक फॉर्मूलेशन, बायोटेक्नोलॉजी उत्पादों और एपीआई की विस्तृत रेंज का विकास और व्यवसाय करती है, जो अमेरिका, भारत, दक्षिण अफ्रीका और पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र (एपीएसी), लैटिन अमेरिका (एलएटीएएम), यूरोप और मध्य-पूर्व क्षेत्र के 100 से अधिक बाजारों में उपलब्ध है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp