Ranchi: कुलदेवी मां ढांढण सती श्री टिडा गेला दादी जी की दिव्य ज्योत यात्रा अखिल भारत का भ्रमण करते हुए झारखंड की धरती रांची में 31 दिसंबर 2024 को सुबह दस बजे पधार रही हैं. श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल के द्वारा दिव्य ज्योत का स्वागत किया जाएगा. उसके पश्चात दादी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो फिरायालाल चौक स्थित दुर्गाबाड़ी से शुरू होगी. यह शोभायात्रा शहर के शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, ईस्ट मार्केट रोड, कार्ट सरार्य रोड, बंशीधर अडुकिया लेन, महेश्वरी भवन, सेवा सदन पथ से होते हुए श्याम मेटल लेंन में समाप्त होगी.
शाम पांच बजे से दादी जी की अखंड ज्योत एवं भजन मंडली द्वारा भजनों की गंगा प्रवाहित की जाएगी. दादी जी को छप्पन भोग एवं महाप्रसाद लगाया जाएगा. यह दादी भक्तों के बीच वितरित होगा. एक जनवरी 2025 को दिव्य ज्योत सुबह रांची से सबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. सजाने में प्रमोद बजाज, ओम प्रकाश बजाज, विवेक बजाज, सुरेश बजाज, पंकज बजाज, विष्णु बजाज, अमित भरतीया, राजेश भरतीया, मनोज रूईया, संजय बजाज, शंकर भरतीया, कन्हैया लाल भरतीया, मुकेश पोद्दार, विष्णु सोनी, रमाकांत सुल्तानिया समेत अन्य शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी