Search

उरवां वाटर प्लांट के मशीन में आई खराबी, जलापूर्ति बाधित

Koderma: चंदवारा प्रखंड के उरवां प्लांट में आई मशीन में खराबी की वजह से रविवार को झुमरी तिलैया के सभी पानी टंकी में आपूर्ति बाधित रही. आशंका जताई जा रही है कि अगले दो-तीन दिन तक इन पानी टंकियों से आपूर्ति बाधित रहेगी. इसकी मुख्य वजह प्लांट के ग्यारह केवी केवल कीट में आई खराबी है. जो कोडरमा हजारीबाग और आसपास के जिलों में उपलब्ध नहीं है. इसे कोलकाता या फिर रांची से मंगवाना पड़ेगा. पीएचडी के जेई सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को विकेण्ड लॉक डाउन की वजह से बंगाल और झारखंड में बंदी रहती है. वहां से पार्ट्स मंगाने के बाद इसे लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/patna-hc-will-open-from-tomorrow-after-a-month-lawyers-hope-to-get-relief-e-filing-will-start/92550/">एक

महीने बाद कल से खुलेगा पटना HC, वकीलों को राहत मिलने की उम्मीद, ई-फाइलिंग होगी शुरू

वाटर प्लांट में खराबी के कारण सप्लाई प्रभावित

उन्होंने बताया कि जितनी जल्दी किट मिलेगा, हम पानी सप्लाई उतनी जल्द करा पाएंगे. ऐसे में अगले 2-3 दिनों तक झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल अड्डी बांग्ला और गुमो के पानी टंकी में 2 लाख और सवा सवा लाख गैलन पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. आपको बता दें कि इन इलाकों में इन तीनों पानी टंकियों से लगभग 30 हजार की आबादी जीवन यापन करती है. जबकि पुराने पानी टंकी और सीएस स्कूल पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें- तिलकामांझी">https://lagatar.in/the-future-of-guest-teachers-in-tilkamanjhi-university-will-be-decided-from-tomorrow/92592/">तिलकामांझी

विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों के भविष्य पर कल से होगा फैसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp