Search

मनरेगा में मशीन से हो रहा था काम, दो बच्चों की मौत के बाद खुला राज, 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Koderma :   जिले के डगरनवां पंचायत में रविवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. इस मामले में सोमवार को 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों बच्चों की मौत ढिबरा चुनने के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि सिंचाई कूप निर्माण कार्य में मशीन का प्रयोग किया जा रहा था. हालांकि मनरेगा के काम में मशीनों का इस्तेमाल करना वर्जित है. दो बच्चों की मौत के बाद अनियमितता का मामला सामने आया है.

पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया

जानकारी के अनुसार, उक्त मामले में बीपीओ राकेश रंजन के आवेदन पर पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए नवलशाही थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. इसमें लाभुक लालु तुरी,  मनरेगा मेठ गुलाबी देवी,  मुखिया शोभा देवी, रोजगार सेवक श्यामसुंदर यादव और पंचायत सचिव प्रकाश साव के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/dependents-are-unable-to-take-benefits-under-disaster-management-lack-of-information/">बेरमो

: आश्रित नहीं ले पा रहे आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली लाभ, जानकारी की कमी

माकपा नेता ने कोडरमा उप विकास आयुक्त को लिखा पत्र

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर माकपा नेता ने कोडरमा के उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा को पत्र लिखा है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि पांच लोगों की मिलीभगत से लालु तुरी की जमीन में मनरेगा के तहत जेसीबी से कूप निर्माण कराया जा रहा था. जिसके कारण यह हादसा हुआ. माकपा नेता असीम सरकार ने कहा है कि अगर मजदूरों द्वारा कुआं काटा जाता तो उन्हें नरम मिट्टी की पहचान होती.  उसके अनुरूप वे सतर्कता बरततें. इसे भी पढ़े : PM">https://lagatar.in/pm-svanidhi-jharkhand-has-not-progressed-even-4-percent-in-four-months/">PM

स्वनिधि: चार महीने में 4% भी आगे नहीं बढ़ा झारखंड, अक्टूबर-जनवरी में सिर्फ 3155 लाभुकों को भुगतान

डगरनवां के कूप में नहीं की गयी कोई व्यवस्था

असीम सरकार ने कहा कि कूप में नीचे उतरने के लिए लकड़ी की सीढ़ी भी लगी रहती है और कूप पर लकड़ी का पाटा भी बिछाया जाता है. जिस पर खड़े होकर मजदूर नीचे की मिट्टी को लठ्ठा या घिरनी के माध्यम से ऊपर लाते हैं. लेकिन डगरनवां के इस कूप में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. असीम सरकार ने कहा कि मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार,  जीरो टेकिंग का कार्य शुरू करने का फोटो मनरेगा साइट पर लोड किया जाता है. साथ ही सूचना पट (बोर्ड) भी लगाया जाता है. लेकिन मनरेगा साइट पर काम शुरू करने से पहले फोटो अपलोड नहीं किया गया.

उप विकास आयुक्त ने इस मामले पर उठाये कई सवाल

उप विकास आयुक्त  ने सवाल उठाया है कि क्या लाभुक के पास इस खाता नंबर में जमीन है और क्या लाभुक कूप लेने के लिए इच्छुक थे?  मनरेगा में व्याप्त बिचौलिया ही अपनी मर्जी से सब करते हैं. इसलिए जमीन का राजस्व कर्मचारी का प्रतिवेदन भी देखा जा सकता है. गरीब लाभुक के पास जीवनयापन के लाले पड़े हुए हैं.  उसके पास मशीन के उपयोग की स्थिति नहीं है. इसे भी पढ़े : टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-part-6-know-which-businessmen-and-extremists-are-still-off-the-radar-of-nia/">टेरर

फंडिंग पार्ट- 6 : जानें कौन-कौन से कारोबारी और उग्रवादी अब भी हैं NIA के रडार से दूर

ढिबरा चुनने के दौरान दो बच्चे की हुई थी मौत

बता दें कि रविवार को डगरनवां पंचायत भवन के समीप कूप निर्माण के बाद वहां पर महिला और दो बच्चे ढिबरा चुन रहे थे. इसी दौरान मिट्टी धंसने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी. वहीं मां घायल हो गयी थी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सदर प्रखंड के कोलगरमा पंचायत में भी बड़े पैमाने पर मशीन का उपयोग करके मनरेगा कार्य करने का मामला सामने आया था. इस मामले में उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा के आदेश पर कार्य के लाभुक,  मुखिया, जेई समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. इसे भी पढ़े : चेक">https://lagatar.in/from-check-clearance-to-imps-transaction-rules-will-change-from-february-1/">चेक

क्लीयरेंस से लेकर IMPS ट्रांजैक्शन तक, 1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp