Search

मेकॉन ने अनाथ बच्चों के लिए बनाया "अनमोल बसेरा"

Ranchi: मेकॉन ने खूंटी के कर्रा ब्लॉक स्थित सुंगी गांव में अनाथ बच्चों के लिए अनमोल बसेरा (छात्रावास) का निर्माण किया है. सीएसआर कार्यक्रम के तहत मेकॉन ने सुंगी गांव को गोद लिया है. इस छात्रावास में 50 गरीब और अनाथ छात्रों के रहने की व्यवस्था है. मेकॉन के सीएसआर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सह चेयरपर्सन मंजू चंद्रा ने इसका उदघाटन किया. इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर सलिल कुमार, वित्त निदेशक आरएच जुनेजा, वाणिज्य निदेशक एसके वर्मा, तकनीकी निदेशक एके अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी यूके केडिया, कार्यपालक निदेशक कारपोरेट सेवा संजीव कुमार व आशा वाजीर बिश्वास सीजीएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीण भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- अतिवीर">https://lagatar.in/it-red-ends-at-atirvir-groups-bases-documents-for-undisclosed-income-of-125-crores-found/40182/">अतिवीर

ग्रुप के ठिकानों आईटी रेड खत्म, 125 करोड़ की अघोषित आय के दस्तावेज मिले
स्थानीय ग्रामीण बहुत दिनों से इस छात्रावास को बनाने की मांग कर रहे थे. इसके निर्माण में मेकन ने 34.96 लाख रुपए खर्च किये थे. इसके निर्माण में मेकन के वित्त और तकनीकी ने भी सहयोग दिया. इस दौरान जीएम एसके बागे, एमएम दासगुप्ता, वी तिग्गास एम कुमार, एस कश्यप, पीएस ठाकुर, ए टोप्पो व अन्य भी उपस्थित थे. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp