Ranchi : जिला परिवहन पदाधिकारी रांची के निर्देशानुसार बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जगन्नाथपुर में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत लोगों को सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग जैसे नियमों के प्रति जागरूक किया गया. जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा ड्राइविंग करते समय इन नियमों का पालन करने के लिए सुझाव दिया गया. इस दौरान सड़क सुरक्षा के डीआर एसएम जमाल खान, गौरव कुमार और आईटी असिस्टेंट अभय कुमार समेत रांची जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी.
हादसा रोकने के लिए जिला प्रशासन कर रहा प्रयास
राजधानी में सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रोड सेफ्टी की टीम एक्सीडेंट स्थल को चिह्नित कर साइन बोर्ड, रिंबल स्ट्रिप आदि भी लगवा रहा है. इन सब कवायदों के बावजूद सड़क हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. पिछले 17 महीने में सड़क हादसों में 649 लोगों की जान गई है.
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होता है अधिक हादसा
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत में अधिकतर मामले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण होते हैं. अधिकतर सड़क हादसों का कारण तेज गति से वाहन चलाना, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही की बात सामने आती है.
इसे भी पढ़ें-पंकज कुमार साव बने झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सचिव, अधिसूचना जारी
Leave a Reply