Latehar: बालूमाथ उच्च विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर वोटरों को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया. रैली हाईस्कूल से आरंभ होकर छठ तालाब ,बस स्टैंड, थाना चौक, मुरपा मोड, ब्लॉक होते हुए कई टोलो मोहल्ले का भ्रमण किया. रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने अपने-अपने हाथों में तख्तियों व बैनर लेकर हड़िया दारु छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान, फिर जलपान, वोट देना अपना अधिकार समेत कई नारा लगा रहे थे.
उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रूबी बानो ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को अपने-अपने घर एवं अगल-बगल के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने को कहा है. मतदान कर सभी एक जागरूक नागरिक बन सकते हैं. लातेहार जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को 18 वर्ष के ऊपर सभी लोग मतदान अवश्य करे. इस मौके पर कई शिक्षक शिक्षिका व स्कूल के बच्चे शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की नीतियों से आम आदमी को नहीं, सिर्फ कारोबारी मित्रों को फायदा : प्रियंका गांधी
Leave a Reply