Search

मधुबनी: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में चार को किया गिरफ्तार, एक की तलाश

Madhubani: मधुबनी में शुक्रवार की रात बदमाशों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने रिश्तेदार के साथ ई-रिक्शा से जा रही युवती को निशाना बनाया. रिश्तेदार के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया और घटना को अंजाम दिया. घटना पुरानी बस स्टैंड के पास की है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस गश्ती पर निकली थी. तभी रात दस बजे गश्ती दल को पुरानी बस स्टैंड के पास दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिली. इसे भी पढ़ें-   Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-17-year-old-neha-of-india-will-not-leave-ukraine-the-reason-is-very-emotional/">Russia-Ukraine

War  :  भारत की 17 साल की नेहा नहीं छोड़ेगी यूक्रेन, वजह बेहद इमोशनल है…     

घटनास्थल से एक बाइक मिली

युवती के रिश्तेदार ने भी पुलिस को मोबाइल से घटना की जानकारी दी थी. पुलिस जब पहुंची तो सभी बदमाश भाग चुके थे. घटनास्थल से एक बाइक एवं चप्पलें मिली. युवती ने इसमें पांच बदमाशों के होने की जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पांचवें की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवती का मेडिकल कराया गया है. जांच के बाद सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- बस्ती">https://lagatar.in/modis-attack-on-the-opposition-in-bastis-rally-said-difference-between-family-bhakti-and-patriotism-it-is-not-good-for-the-country-from-the-familyists/">बस्ती

की रैली में मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा, परिवारभक्ति और राष्ट्रभक्ति में अंतर, परिवारवादियों से देश का भला नहीं         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp