Search

मधेपुरा : हाइवा–कार की भीषण टक्कर, चार युवकों की दर्दनाक मौत

Bihar :  मधेपुरा जिले में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मधेपुरा–वीरपुर एनएच-106 पर तेज रफ्तार हाइवा और कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. 

 

कोहरे में अनियंत्रित हुआ हाइवा

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा हाइवा अचानक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही कार से टकरा गया. टक्कर इतना भीषण था कि कार हाइवा के नीचे जा फंसी. कार के टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए. 

मौके पर मचा हड़कंप

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटनी की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद कार से सभी को बाहर निकाला. लेकिन तब तक चारों युवकों की जान जा चुकी थी. बताया जा रहा है कि सभी युवक किसी निजी काम से सफर पर निकले थे. 

चालक फरार, हाइवा जब्त

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. शुरुआती जांच में तेज गति, घना कोहरा और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp