के गांधी कहे जाने वाले विजय आर्य ने दिखाया था दमखम, लालू यादव भी लोकप्रियता से घबरा उठे थे
क्या है डीआईजी के आदेश में
डीआईजी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में डीएसपी अमर कांत चौबे के संबंध में कॉल गर्ल से संबंधित खबर आई. जिसमें मधेपुरा के मुख्यालय डीएसपी के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल चोरी होना तथा उसका कॉल गर्ल के पास से बरामद होने का जिक्र करते हुए अमरकांत चौबे पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि इस प्रकार की घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इस घटना की पूरी जांच के लिए एसपी सुपौल के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया जाता है. इसे भी पढ़ें : चार्टर्ड">https://lagatar.in/upa-mla-returned-to-ranchi-by-chartered-flight-will-spend-the-night-in-circuit-house-will-participate-in-special-session-tomorrow/">चार्टर्डफ्लाइट से रांची लौटे UPA विधायक, सर्किट हाउस में बिताएंगे रात, कल विशेष सत्र में लेंगे भाग इन 6 बिंदुओं पर जांच कर मांगी गई है रिपोर्ट
- एसपी का मोबाइल चोरी होने के मामले में संबंधित डीएसपी और एसपी का बयान
- मोबाइल एवं मोबाइल सिम के संबंध में तथ्यात्मक जांच
- वायरल वीडियो में दिख रही महिला के संबंध में विस्तृत जांच
- मुख्यालय डीएसपी मधेपुरा के पास उसका किस प्रकार आना जाना होता है, वायरल वीडियो को किसके द्वारा और कहां रिकॉर्ड किया गया
- महिला का वीडियो बनाने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को चिन्हित करने
- किसके आदेश पर यह वीडियो बनाया गया, इसकी भी जांच करने का आदेश दिया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने को भी कहा गया है.

Leave a Comment