Search

मधु कोड़ा ने बाबूलाल मरांडी से की मुलाकात, निकाले जा रहे कई मायने

Ranchi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के मौजूदा ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. इससे पहले चंपाई सोरेन ने भी बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की थी. इन मुलाकातों से झारखंड की सियासत में एक नए अध्याय की शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है. इसे भी पढ़ें -सुगिया">https://lagatar.in/sugia-coal-block-will-be-operational-again-process-of-forest-and-environmental-clearance-begins/">सुगिया

कोल ब्लॉक फिर होगा ऑपरेशनल, फॉरेस्ट व इंवायरमेंटल क्लीयरेंस की कवायद शुरू
मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली मुलाकात
मधु कोड़ा की यह मुलाकात बाबूलाल मरांडी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली औपचारिक मुलाकात है. मधु कोड़ा और बाबूलाल मरांडी की मुलाकात से झारखंड की सियासत में नए समीकरण बनने की संभावना है. इस मुलाकात से राज्य की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है. इसे भी पढ़ें -गुजर">https://lagatar.in/months-have-passed-farmers-have-not-received-the-price-of-their-crops-babulal/">गुजर

गए महीने, किसानों को नहीं मिली फसल की कीमतः बाबूलाल
Follow us on WhatsApp