Search

मधु कोड़ा के सहयोगी शौभिक चट्टोपाध्याय ने PMLA कोर्ट में किया सरेंडर

Ranchi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के सहयोगी जमशेदपुर निवासी सौभिक चट्टोपाध्याय को बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को उसने रांची PMLA ( प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद अदालत ने उसे सशर्त बेल दे दी है. कोर्ट ने उसे पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. शौभिक चट्टोपाध्याय के खिलाफ ED ने वर्ष 2019 में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. शौभिक मेसर्स कोल्हान ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. इसे भी पढ़ें -नीतीश">https://lagatar.in/nitishs-pragati-yatra-begins-from-khagaria-tejashwi-taunts-this-is-the-looting-journey-of-the-officers/">नीतीश

की प्रगति यात्रा खगड़िया से शुरू, तेजस्वी का तंज-यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp