Medininagar: पांकी के ग्राम बान्दुबार में स्व. मधु सिंह के पैतृक गांव में पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर कोनवाई स्थित मधु सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज ने कहा कि मधु सिंह गरीबों के लिए समर्पित थे. पूरा जीवन इनका संघर्ष से भरा रहा. जब तक वे सत्ता में रहे शासक नहीं बल्कि सेवक बनकर काम किये. लाल सूरज ने कहा कि एक गरीब मजदूर का बेटा विधानसभा तक जा सकता है. वह पूर्व मंत्री मधु सिंह ने सिद्ध कर दिखाया था.
कहा कि गरीबों के शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए उन्होंने कई कुर्बानियां दी. आज जरूरत है उनके विचारों पर चलें ताकि पांकी विधानसभा क्षेत्र में गरीबों का समुचित विकास हो सके. दिवंगत सिंह के विचारधारा पर चल कर गरीबों का हक अधिकार लिया और दिया जा सकता है. आज नकली राजनीति करने वाले और नकली समाजसेवी लोग जनता को विचारधारा से अलग करते जा रहे हैं. आज आम जनता को भी इस पर विचार करना होगा. लाल सूरज ने कहा कि हम सभी मिलकर नकली राजनीति करने वाले और नकली समाजसेवीयो का बेनकाब करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुशवाहा ने किया जबकि संचालन कन्हाई सिंह ने किया.
बान्दुबार गांव में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक
वहीं बान्दुबार गांव में विधानसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक भी की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लाल सूरज ने कहा कि पांकी विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं गठबंधन ने नीति सिद्धांत पर एवं स्व मधु सिंह के विचारधारा पर चुनाव लड़े. अल्प समय में सरकार के कार्यो को लेकर प्रचार प्रसार किया गया. चुनाव में जनता के द्वारा प्राप्त मतदान पर आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा एवं निर्दलीय उम्मीदवार के द्वारा पांकी विधानसभा के जनता को धन के बल पर प्रभावित करने का काम किया. पांकी विधानसभा चुनाव के दौरान पानी की तरह पैसा बहाया गया. चुनाव के शुरुआती दौर में कांग्रेस पार्टी काफी आगे था. परन्तु बाद में पिछड़ते देख भाजपा एवं निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा धन के सहारे जनता को प्रभावित करने का काम किया. विरोधी द्वारा पानी की तरह पैसा बहाकर चुनाव जितने एवं वोट लाने का काम किया गया.
लाल सूरज ने कहा कि पांकी विधानसभा में विचारधारा को जिंदा रखते हुए एवं सिद्धांत के साथ आगे चुनाव लड़ेंगे और जीतने का काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में ईमानदार और पार्टी के वफादार लोगों को जोड़ा जाएगा और पार्टी के साथ विश्वासघात एवं गद्दारी करने वाले लोगों के बारे में शिर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट दिया जाएगा. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेता निरंजन यादव, मोईन अंसारी, रविन्द्र पासवान, विजय सिंह, भीम शुक्ल, रमेश कुशवाहा, रिंकू सिंह, कन्हैया लाल सिंह, बिरेन्द्र सिंह दांगी, अशोक यादव, उमेश सिंह, बलराम उरांव, अनिल वर्मा, राजेन्द्र सिंह, मुमताज अंसारी, लाल दीप भुईयां, जितेंद्र मेहता, सकेन्द्र भुईयां, मोहन उंराव,ओम प्रकाश यादव सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Leave a Reply