Search

मधुबनी :  दंपति से दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की लूट

Madhubani : बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मधुबनी जिले से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दंपति से 3 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के पास हुई.


बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे थे दंपति 

पीड़ित उदय कुमार (खिरहर थाना क्षेत्र निवासी) ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वे अपनी पत्नी गुड़िया साह के एसबीआई (बेनीपट्टी) अकाउंट से 3 लाख रुपये निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे. 


झपट्टा मारकर बैग छीना और फरार 

रुपये एक हैंडबैग में रखे गए थे, जिसे उनकी पत्नी संभाल रही थीं. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने अचानक झपट्टा मारकर बैग छीन लिया. 

 

बैग में मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे 

बैग का स्ट्रैप टूटकर पत्नी के हाथ में रह गया, लेकिन बदमाश रुपये और अन्य जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूटी का ऑनर बुक, चाबी, चेकबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन भी थे.


मामले की जांच शुरू 

बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp