की न्यूज डायरी।। 11 जुलाई।। घर लौटे भगवान जगन्नाथ।। शिक्षामंत्री ने किसकी ली क्लास।। चर्चा में क्यों हैं IAS नितिन मदन कुलकर्णी।। राजधानी में अपराधी बेखौफ।। धनबाद में चिकन पॉक्स का कहर।। श्रीलंका संकट: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ।। समेत कई खबरें और वीडियो।। इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-deoghar-visit-11-ips-deputation/">पीएम
मोदी का देवघर दौराः 11 आईपीएस की हुई प्रतिनियुक्ति
कार का टायर फटने के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा कार का टायर फटने के बाद हुआ. लोगों ने बताया कि एनएच 57 पर फुलपरास की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर तीन बाइक सवारों को रौंद दिया. और खुद रेलिंग से जा टकराई.अररिया संग्राम में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर के बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-police-eyes-on-illegal-transportation-and-mining-of-sand-a-tractor-seized/">गढ़वा: बालू की अवैध ढुलाई और खनन पर पुलिस की नजर, एक ट्रैक्टर जब्त
मधुबनी में रविवार को हुए हादसे में 9 लोगों की हुई मौत
बता दें कि मधुबनी में रविवार को अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग घायल हो गये है. पहला हादसा बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी थाना क्षेत्र स्थित बरदाहा गांव में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक का शटरिंग हटाने के दौरान हुआ, जिसमें तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. दूसरा हादसा बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में हुआ, जिसमें दो बच्चों की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. वहीं तीसरा हादसा रविवार देर रात अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई,जबकि 6 लोग जख्मी हो गये. इसे भी पढ़ें - श्रीसर्वेश्वरी">https://lagatar.in/shree-sarveshwari-group-did-tree-plantation-plant-distribution-among-villagers/">श्रीसर्वेश्वरीसमूह ने किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण [wpse_comments_template]

Leave a Comment